चम्बा के तीसा में आशा वर्कर्ज के साक्षात्कार स्थगित

punjabkesari.in Sunday, Oct 09, 2022 - 06:30 PM (IST)

तीसा (सुभान दीन): चम्बा जिले के उपमंडल चुराह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रखे गए आशा वर्कर के साक्षात्कार स्थगित कर दिए गए हैं। ये साक्षात्कार चुराह की 21 पंचायतों में खाली आशा वर्कर्ज के पद भरने के लिए 10 से 12 अक्तूबर तक रखे गए थे। प्रशासनिक कारणों के चलते इन साक्षात्कार को स्थगित कर दिया है। हालांकि अभी तक आगामी साक्षात्कार की तिथि सुनिश्चित नहीं की गई है, जिसके चलते अब आशा वर्कर की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों को लम्बा इंताजार करना पड़ सकता है। प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर कभी भी आदर्श आचार संहिता लग सकती है, जिसके चलते आशा वर्कर्ज के चयन प्रक्रिया पर विराम लग सकता है। 

इन पंचायतों में भरे जाने का आशा वर्कर्ज के पद
कोहाल, करेरी, जस्सौरगढ़, दियोला, चांजू, चरड़ा, बघेईगढ़, गडफरी, जुंगरा, तीसा-2, पधर, खुशनगरी, गुवाड़ी, घुलेई, गुइला, जूनास, बोंदेडी, मंगली, थनेईकोठी, शालेलाबाड़ी तीसा की करीब 21 पंचायतों में आशा वर्कर्ज के पद रिक्त हैं। कार्यकारी खंड चिकित्सा अधिकारी तीसा डॉ. ऋषि पुरी ने बताया कि विभाग द्वारा साक्षात्कार के लिए जल्द निर्णय लिया जाएगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News