सेना ने 1971 के भारत-पाक युद्ध की याद में रिज पर लगाई हथियारों की प्रदर्शनी
punjabkesari.in Friday, Oct 22, 2021 - 10:59 PM (IST)

शिमला (जस्टा): रिज मैदान पर शुक्रवार को सेना के अधिकारियों द्वारा हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई । इस दौरान पर्यटकों सहित स्थानीय लोग सेना के विभिन्न प्रकार के हथियारों के बारे में रू-ब-रू हुए, साथ ही भारत-पाक 1971 की लड़ाई की याद में विजय मशाल को भी रिज पर लोगों के लिए रखा। इस दौरान आर्मी बैंड का आयोजन किया गया। रिज पर मौजूद लोगों ने बैंड की विभिन्न धुनों का लुत्फ उठाया, वहीं रिज पर सेना द्वारा रखे गए हथियारों को भी देखने के लिए दर्शकों की कतारें लगी रहीं।
सेना के अधिकारियों ने लोगों को मशाल के महत्व बारे में बताया। वहीं एक फिल्म भी स्क्रीन पर चलाई गई। इन दिनों सेना प्रशिक्षण कमान शिमला 1971 भारत-पाक युद्ध की 50वीं वर्षगांठ मना रहा है। 1971 का भारत-पाक युद्ध 13 दिन चला था और उस युद्ध में जिला शिमला के 4 जवान शहीद हुए थे, जिसमें वीर चक्र पदक विजेता कैप्टन जितेंद्र सूद, रोहड़ू के सिपाही शांति प्रकाश, रामपुर के सिपाही कुंदल लाल, नेरवा के सिपाही टेक चंद शहीद हुए थे। रिज पर लगाई गई प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य लोगों को सेना के हथियारों के बारे में जानकारी देना था।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here