जब सलूणी के निर्माणाधीन हैलीपैड पर अचानक उतरा आर्मी का हैलीकॉप्टर, लोगों में मचा हड़कंप(Video)

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 05:02 PM (IST)

सलूणी (शक्ति प्रसाद): सलूणी के कुदी में निर्माणाधीन हैलीपैड पर रविवार को अचानक आर्मी का हैलीकॉप्टर उतरा तो वहां कार्य में जुटे मजदूर हैरान हो गए और हैलीकाप्टर को देख हर कोई दौड़ कर वहां पहुंचा गया। जब मामले की जानकारी उन्हें मिली तो सभी ने राहत की सांस ली। बता दें कि पठानकोट से जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह को आर्मी के जवान साइकलिंग करते जा रहे थे। वे भांदल में बीती रात रुके और रविवार को सुबह अचानक एक जवान की तबीयत खराब हो गई, जिस पर आर्मी ने तुरंत आर्मी कैंट जम्मू से एक हैलीकॉप्टर बीमार जवान को लाने के लिए भेजा लेकिन चम्बा, डल्हौजी तथा तीसा के अलावा सलूणी में कोई भी हैलीपैड नहीं है, जहां पर हैलीकाप्टर को लैंड करवाकर जवान को रैस्क्यू करते।
PunjabKesari, Sick Army Soldier Image

आखिरकार निर्माणाधीन हैलीपैड पर ही हैलीकॉप्टर की लैंडिंग करवारकर तुरन्त जवान को लेकर वापस जम्मू लेकर चले गए। हैरानी की बात यह है कि सलूणी में पहली बार हैलीकाप्टर उतरने से हर कोई हैरान दिखा। बता दें कि जिला में इस दौरान हाई अलर्ट जारी है तो लोग इसको देखकर कुछ पल के लिए घबरा गए थे। वहीं एसडीपीओ सलूणी राम कर्ण राणा ने कहा कि आर्मी के जवान की तबीतयत खराब होने के चलते आर्मी का हैलीकॉप्टर यहां लैंड हुआ था और जवान को लेकर वापस जम्मू चला गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है  कि वे संयम बनाए रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News