अब स्कूल जा रहे बच्चों को बंदरों ने काटा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 28, 2018 - 04:56 PM (IST)

अर्की: ग्राम पंचायत दाड़ला के रोड़ी गांव में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को स्कूल जा रहे बच्चों पर बंदरों ने हमला कर 3 बच्चों को काट लिया। इस दौरान बच्चों में अफरा-तफरी मच गई। बंदरों के डर से बच्चे इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच कुछ बच्चों को गिरने से चोटें भी आई हैं। गनीमत रही कि उसी समय एक व्यक्ति रास्ते से जा रह था और उसने बंदरों को बच्चों पर हमला करते देख गाड़ी रोक कर बंदरों को भगाया और घायल बच्चों को उपचार के लिए ले गया। पंचायत प्रधान सुरेंद्र शुक्ला व उपप्रधान लेखराज ने वन विभाग से मांग की है कि ग्रामीणों को बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाया जाए। डी.एफ.ओ. कुनिहार सतीश नेगी ने बताया कि रेंज ऑफिसर को मौके पर भेजा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Related News