सोलन : टांका लगाने की बात पर कंडक्टर व जेटीओ के बीच बहस, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2023 - 09:47 PM (IST)
सोलन (ब्यूरो): एचआरटीसी सोलन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बिल पास करवाने गए कंडक्टर को जेटीओ द्वारा टांका लगाने की बात कहने पर बहस हो रही है। ये वीडियो एचआरटीसी वर्कशॉप का है। बताया जा रहा है कि कुछ कंडक्टर रूट के दौरान पथ परिवहन निगम की बसों में खराबी के बाद करवाई गई मुरम्मत के बिल पास करवाने के लिए जेटीओ के पास गए थे। इस दौरान जेटीओ ने कंडक्टर को यह कहा कि तुम लोग बस में टांका (किराए के पैसे में हेरा-फेरी) लगाते हो, ऐसे में वहीं से बस की खराबी ठीक करवाओ। इसके बाद मौके पर मौजूद कंडक्टरों की उससे बहस हो गई और अब इस सारे वाकया का वीडियो वायरल हो रहा है। एचआरटीसी के आरएम प्रिय रंजन ने कहा कि कुछ गहतफहमी के चलते यह मामला हो गया था। बाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे से माफी मांगी है। अब मामला सुलझ गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here