वर्ष 2003 से पहले के स्वीकृत कनैक्शन घरेलू में होंगे कनवर्ट

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2019 - 10:20 AM (IST)

शिमला (वंदना): राजधानी की आम जनता को महंगे पानी से शिमला जल प्रबंधन कंपनी ने बड़ी राहत प्रदान कर दी है। शहर के मर्ज वार्डों व नगर निगम के पुराने क्षेत्रों यानि अर्बन शिमला में पानी की स्लैब दरों में कटौती कर दी गई है। इसके तहत मर्ज वार्डों के उपभोक्ता जिनके वर्ष 2003 से पहले पानी के कनैक्शन स्वीकृत हैं उन हजारों उपभोक्ताओं का कनैक्शन अब घरेलू में कनवर्ट हो सकेगा। स्पैशल हाऊस में पार्षदों के विरोध के बाद पानी की स्लैब दरों में कटौती कर दी गई है। वीरवार को मर्ज वार्डों में पानी के स्लैब रेट में संशोधन करने को लेकर आयोजित स्पैशल हाऊस में मामले को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इसके तहत 2003 से पहले के स्वीकृत कनैक्शन को अब 16 रुपए प्रति हजार लीटर की दर से पानी का बिल चुकाना होगा जबकि 2003 के बाद से नगर निगम से पानी के कनैक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को 25 रुपए प्रति हजार लीटर की दर से पानी का बिल देना होगा।
PunjabKesari

मौजूदा समय में नगर निगम के मर्ज वार्डों के उपभोक्ताओं को पानी 44 रुपए प्रति हजार लीटर कमॢशयल रेट पर मिल रहा है, मकान का नक्शा पास नहीं होने के कारण हजारों उपभोक्ताओं को भारी-भरकम दरों पर घरेलू उपयोग का पानी दिया जा रहा है जिससे जनता पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा था, लेकिन अब पार्षदों की लंबी लड़ाई के बाद मर्ज वार्डों की स्लैब रेट में कटौती कर दी गई है। वहीं शहर के पुराने क्षेत्रों यानि अर्बन शिमला के पार्षदों के विरोध के बाद पुराने क्षेत्रों के पानी के स्लैब रेट को 16.50 रुपए से घटाकर 14 रुपए करने की सिफारिश हाऊस में की गई है, जिसे अब अंतिम स्वीकृति के लिए शिमला जल प्रबंधन कंपनी की बोर्ड ऑफ डायरैक्टर की होने वाली बैठक में रखा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News