अनुराग ने मुख्यमंत्री को किया कटघरे में खड़ा, कहा-वायदों से मुकरना इनकी पुरानी आदत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2017 - 12:42 AM (IST)

धर्मशाला:  सांसद अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि अपने किए गए वायदों से मुकरना मुख्यमंत्री की पुरानी आदत है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि बेरोजगारी भत्ते के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 2012 के चुनावी घोषणा पत्र में बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात की गई थी, न की भाजपा के घोषणा पत्र में। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बेरोजगारों को 1000 रुपए प्रति महीना और दिव्यांगों के लिए 1500 रुपए प्रति महीना देने की बात की थी और सत्ता में आने के बाद अपने घोषणा पत्र को नीतिगत दस्तावेज बनाया था। इसलिए भाजपा जवाब चाहती है कि यह योजना अभी तक लागू क्यों नहीं की गई। 

घोषणा पत्र जारी करने के समय मौजूद थे मुख्यमंत्री
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह कहना कि वे घोषणा पत्र बनाने वाली समिति में नहीं थे यह भी तथ्यों से विपरीत है क्योंकि उन्हें चुनावों से 2 महीने पहले प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था और घोषणा पत्र उसके बाद जारी हुआ था तो क्या मुख्यमंत्री यह कहना चाहते हैं कि उनके सहमति के बगैर कांग्रेस ने घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा किया था। उन्होंने कहा कि शिमला में जब घोषणा पत्र तत्कालीन केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने जारी किया था तो उस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी मौजूद थे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News