दिल्ली के अनूप पहलवान ने जीता हिंद केसरी का खिताब

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2019 - 10:42 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): पीर बादशाह लखदाता पांडवी कुश्ती पलाहोटा (तमरोह) का आयोजन  मलखाड़ा तमरोह में किया गया। पिछले 19 वर्षों से लगातार ग्राम पंचायत पलाहोटा, दयारगी, शाली, बैहली, सलवाहन तथा चाम्बी  के लोग श्रद्धापूर्वक लाखों रुपये इस कुश्ती के लिए भेंट करते आ रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक के पहलवानों की भागीदारी के कारण पूरे जिले में प्रसिद्ध इस विशाल दंगल का आनन्द उठाने इलाके के लोग हजारों की संख्या में आते हैं।इस वर्ष हिमाचल के अलावा  पंजाब, हरयाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ और नेपाल से आए लगभग 400 पहलवानों ने अपना दमखम दिखाकर दर्शकों का मनोरंजन किया।

मुख्यातिथि व विशेष अतिथि के रूप में ये रहे शामिल

मुख्यातिथि के रूप में प्रसिद्ध समाजसेवी व हाटेश्वरी माता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नंद लाल  ठाकुर निवासी बल्ह ने शिरकत की। इस वर्ष विशेष अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी और उभरते हुए नेता प्रवीण ठाकुर ने शिरकत की। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। उन्होंने दंगल के सफल आयोजन के लिए  21,105 रुपए की राशि भेंट की। टेक सिंह ठाकुर, हेमप्रभ चंदेल और कृष्ण चंद ठाकुर ने भी 11-11 हजार रुपए की राशि भेंट की,  
जिस पर कमेटी ने उनका आभार व्यक्त किया।

चंडीगढ़ के दीपक पहलवान नाम रहा हिमाचल केसरी का खिताब

इस वर्ष हिन्द केसरी का खिताब अनूप पहलवान दिल्ली ने खन्ना के पहलवान विकास को पटकनी देकर अपने नाम किया। विजेता को 25,000 रुपए नकद एवं गुर्ज और उपविजेता को 21,000 की राशि ईनाम स्वरूप दी गई। जूनियर वर्ग में हिमाचल केसरी का खिताब दीपक पहलवान चंडीगढ़ ने संजय कैथल को हराकर अपने नाम किया। विजेता को 9,100 रुपए नकद एवं गुर्ज तथा उपविजेता को 8,100 रुपए नकद ईनाम स्वरूप दिए गए। इस मौके पर कमेटी के महासचिव हेमप्रभ चंदेल, कोषाध्यक्ष टेक सिंह ठाकुर, मुख्य सलाहकार दीवान चंद राणा, संरक्षक ईसरु राम, नोखु राम, भुवनेश्वर ठाकुर, नारायण सिंह ,कन्हैया  लाल, पिरु सिंह, राम सिंह, जय सिंह और रमेश कुमार भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News