हरोली में नशे के खिलाफ निकाली रैली, राज्यपाल ने ब्रिस्क वॉक को दिखाई हरी झंडी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 07:00 PM (IST)

हरोली (दत्ता): प्रदेश को नशे की दलदल से बाहर निकालने के लिए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने अपने विधानसभा हलके से पहल की है, जिसके लिए ब्रिस्क वॉक का आयोजन किया गया। इसमें राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने विशेष उपस्थिति देते हुए इस मुहिम को हरी झंडी दिखाई। मंगलवार को आयोजित इस महारैली में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने नशे के खिलाफ हरोली से कांगड़ तक आयोजित ब्रिस्क वॉक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कार्यकारी पुलिस महानिदेशक सतवंत अटवाल त्रिवेदी, प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री, एडवोकेट आस्था अग्निहोत्री, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू, प्रदेश सचिव अशोक ठाकुर सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित हरोली वासी काफी संख्या में शामिल हुए। 
PunjabKesari

भांगड़े के साथ हुआ रैली का आगाज 
हरोली मुख्यालय पहुंचने पर सर्वप्रथम राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके उपरांत माता चिंतपूर्णी जी के मंदिर से विशेष रूप से लाई गई जोत से दीप प्रज्वलित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी और रैली को आगे बढ़ाया। रैली का आगाज भांगड़े के साथ हुआ। नशे के खिलाफ विभिन्न स्लोगन लिखी पट्टिकाएं उठाए छात्र-छात्राएं इस रैली में शामिल हुए। रास्ते में विद्यार्थी लगातार भारत माता की जय, नशे से रहो दूर आदि के नारे लगाते रहे।
PunjabKesari

पंजाबी गायक मास्टर सलीम व कंवर ग्रेवाल ने दी प्रस्तुति
हरोली से कांगड़ तक रास्ते में कई स्थानों पर रैली में शामिल लोगों के लिए पानी की व्यवस्था की गई थी। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल व डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में रैली हरोली मुख्यालय से शुरू होकर कांगड़ गांव के मैदान तक पहुंची। यहां पर राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित कर सास्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर पंजाबी गायक मास्टर सलीम व कंवर ग्रेवाल ने अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने खासकर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
PunjabKesari

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News