Mandi: पिता की डांट से नाराज होकर बेटी ने ब्यास नदी में लगाई छलांग
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 07:42 PM (IST)

मंडी(रजनीश) : पिता की डांट से नाराज होकर मंडी जिले की बेटी ने विक्टोरिया पुल से ब्यास नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के अनुसार रविवार रात को जब बेटी मोबाइल चला रही थी तो उसे पिता ने देख लिया। इस पर पिता ने बेटी को डांट लगाते हुए मोबाइल ले लिया और सो जाने के लिए कहा। डांट के साथ ही पिता ने पेपर के बाद दोबारा मोबाइल देने की भी बात कही थी लेकिन बेटी इससे गुस्सा हो गई और आधी रात को घर से भाग गई। घर से भागकर उसने विक्टोरिया पुल से ब्यास नदी में छलांग लगा दी। जब पिता ने बेटी को कमरे से गायब पाया तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया और तलाश शुरू कर दी।
सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि बेटी विक्टोरिया पुल की तरफ गई है। सोमवार को दिनभर चले सर्च ऑप्रेशन के बाद पुल से 500 मीटर आगे लड़की का शव बरामद हुआ। मृतक लड़की 11वीं कक्षा में नॉन-मैडीकल की छात्रा थी और सोमवार को उसका एग्जाम था। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया और मामले में जांच जारी है।