..और एचएएस अधिकारी के घर से चोरों ने उड़ाया सामान
punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 08:28 AM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): ऊना में महिला एचएएस अधिकारी के घर चोरी का मामला सामने आया है । इस बारे में पुलिस थाना ऊना में एफ़आईआर दर्ज हुई है। एचएएस अधिकारी का कहना है कि मार्च में वह घर को बंद करके कुमारसेन चली गई थी जहां बतौर एसडीएम तैनात थी। ऊना के अप्पर बसाल स्थित घर में 8 सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे जिन्हें ऑनलाइन मोनिटर किया जाता था। गत दिवस जब उसका तबादला कुमारसेन से ऊना हुआ तो वह घर गई तो पाया कि घर के ताले टूटे हुए थे तथा घर का सारा सामान चोरी हो चुका है । इस बारे में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है ।