ईमानदारी हाे ताे काेटखाई के ढाबा संचालक ओमदत्त जैसी, आप भी करेंगे सलाम

punjabkesari.in Sunday, Aug 22, 2021 - 04:50 PM (IST)

कोटखाई (ब्यूराे): दुनिया में ईमानदारी अब भी मौजूद है। कोरोना काल में जहां हर व्यक्ति आर्थिक संकट से जूझ रहा है, ऐसे में कोटखाई के एक व्यक्ति ने 15 हजार रुपए से भरा बैग पुलिस को लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। बता दें कि कोटखाई पुराना बस अड्डा में ओमदत्त शर्मा ढाबा चलाते हैं। वे रोजाना की तरह अपना कार्य कर रहे थे कि तभी उन्हें दुकान के बाहर एक बैग नजर आया। पहले उन्होंने उसकी पड़ताल की, जब दुकान पर वो बैग किसी का नहीं पाया तो उन्होंने अपने पत्रकार मित्र भरत ठाकुर को सूचित किया तथा वे दोनों पुलिस स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने बैग पुलिस के हवाले कर दिया।

बैग में कुछ कागजात के साथ 15000 रुपए भी थे। पुलिस अधिकारियों ने भी ओमदत्त शर्मा के इस सराहनीय कार्य के लिए उनकी प्रशंसा की तथा अन्य के लिए भी उन्हें एक प्रेरणा का स्त्रोत बताया। बता दें कि इस तरह के मामले कहीं न कहीं समाज में एक अच्छी प्रेरणा लेकर आते हैं और लोगों को ईमानदारी की राह पर चलने की सीख देते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News