रोहतांग में बर्फबारी के बाद पलटी एंबूलेंस

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 06:05 PM (IST)

शिमला : प्रदेश में मौसम में परिवर्तन दिखना शुरू हो गया है। सुबह से भी प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है जबकि उंचाई बाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है। रोहतांग में भी ताजा बर्फबारी देखने को मिली है। बर्फबारी के चलते एक एंबुलेंस स्किट होकर बीच सड़क पलट गई। गनीमत रही की हादसे में किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 18 अप्रैल तक मौसम खराब रहेगा। विभाग ने 18 अप्रैल को लेकर पूरे प्रदेश में बारिश, तेज हवाओं और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान लगाया है। इस दौरान ऊपरी इलाकों में बर्फाबारी होगी। बता दें कि प्रदेश के मैदानी इलाकों में इन दिनों किसान गेहूं की कटाई का काम कर रहे हैं। इस तरह मौसम खराब रहने और ओलावृष्टि होने से किसानों को अपनी फसलों की चिंता सताने लगी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News