गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाते रास्ते में हांफी एंबुलैंस, प्रसव के बाद भी दिया धोखा

punjabkesari.in Friday, Aug 13, 2021 - 10:05 PM (IST)

भरमौर (उत्तम): गर्भवती महिला को चम्बा ले जाती एम्बुलैंस बीच रास्ते में ही हांफ गई और एम्बुलैंस में ही महिला की डिलीवरी करवानी पड़ गई। भरमौर के होली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक गर्भवती महिला को डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज चम्बा के लिए रैफर किया। बनून गांव के प्रमोद कुमार की पत्नी को लेकर एम्बुलैंस जैसे ही मछेतर के समीप चढ़ाई पर पहुंची तो चढ़ ही नहीं पाई। एम्बुलैंस के चालक द्वारा बार बार प्रयास करने के बावजूद भी गाड़ी चढ़ाई नहीं चढ़ पाई। काफी देर के बाद उस महिला का प्रसव उसी खराब एम्बुलैंस में हो गया। 

जब प्रसव हो जाने के बाद एम्बुलैंस वापस होली की तरफ जाने लगी तो कुठेड़ की चढ़ाई पर यह एक बार फिर से नहीं चढ़ पाई। अंत में प्रमोद कुमार अपने किसी रिश्तेदार की गाड़ी मंगवा कर घर वापस जा पाए। प्रमोद कुमार का कहना कि यह उसकी पहली संतान है, जिसके लिए काफी जोखिम था। भाग्यवश सब कुछ ठीक हो गया अन्यथा ऐसी एम्बुलैंस के सहारे तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया है कि विपत्ति के समय के लिए अच्छे वाहनों की व्यवस्था यहां होनी चाहिए ताकि किसी को भी समस्या का सामना न करना पड़े।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News