Una: अम्ब के कोहाड़छन्न में 800 कनाल मिलकीयत जंगल जलकर राख, आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2024 - 05:09 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): प्रचंड गर्मी के बीच आग लगने की घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को उपमंडल अम्ब के तहत कोहाड़छन्न में आग लगने से लगभग 800 कनाल मिलकीयत जंगल में उगी वन सम्पदा आग की भेंट चढ़ गई। दोपहर 12.30 बजे अचानक जंगल में लगी आग शाम तक जलती रही। सूचना मिलने पर फायर स्टेशन अम्ब से मौके पर पहुंची दमकल टीम स्थानीय लोगों की सहायता से आबादी क्षेत्र को सुरक्षित बचाने में जुट गई। आग की इस घटना में जोगिन्द्र सिह, सुरेन्द्र सिंह, वीर सिंह, सोमनाथ, हेमराज, प्रवीण व राजकुमार आदि के मिलकीयत जंगल में चीड़, खैर, सागवान व आम सहित विभिन्न दुर्लभ प्रजातियों के उगे पेड़-पौधे झुलस कर नष्ट हो गए हैं। आग लगने के कारण जंगल में उठ रहे धुएं के गुब्बारों से क्षेत्र का वातावरण प्रदूषित हो गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि घने जंगल में लगी आग की चपेट में आने से कई वन्य जीव-जंतु जिन्दा जल गए हैं। फायर स्टेशन अम्ब के परिशामक लक्की चौधरी ने बताया कि पूरी टीम मशीन और लोगों की सहायता से आबादी क्षेत्र की तरफ बढ़ रही आग को रोकने के लिए मौके पर जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News