RLA के कर्मियों का कमाल, नई कार को बना दिया स्कूटर

punjabkesari.in Saturday, Aug 04, 2018 - 10:51 PM (IST)

पालमपुर: पालमपुर आर.एल.ए. के कर्मचारियों ने एक व्यक्ति द्वारा नई ली गई गाड़ी को स्कूटर बना दिया तथा पैसे भी एक प्रतिशत ज्यादा वसूल लिए। जानकारी के अनुसार पालमपुर में एक व्यक्ति विकास कुमार जोकि बैंक में कार्यरत है उसने नई गाड़ी पालमपुर आर.एल.ए. में रजिस्टर्ड करवाई। इसका आरसी नं. (37 एफ. 4392) है । इसे लेकर कर्मचारियों ने कार के बिलों के हिसाब से पैसे को दर्शाया गया लेकिन रजिस्ट्रेशन कार की जगह स्कूटर की कर दी। फीस भी एक प्रतिशत ज्यादा ली गई क्योंकि स्कूटर पर 4 प्रतिशत फीस वसूली जाती है जबकि कार पर 3 प्रतिशत फीस वसूली जाती है। इसमें 6 लाख की गाड़ी पर एक प्रतिशत फीस ज्यादा वसूली गई।

रोजाना कार्यालय के चक्कर काट रहा व्यक्ति
इस मामले की दुरुस्ती के लिए विकास कुमार रोजाना कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं लेकिन जिन कर्मचारियों ने इस गलती को अंजाम दिया है वे अब उनसे सीधे मुंह बात तक नहीं कर रहे हैं। इस मामले को लेकर विकास कुमार का कहना है कि वह सोमवार को एस.डी.एम. के पास इसकी शिकायत करेंगे तथा जरूरत पड़ी तो न्यायालय का भी सहारा लेंगे।

क्या कहते हैं एस.डी.एम.
एस.डी.एम. पालमपुर पंकज शर्मा ने कहा कि यह जो भी कार्य हुआ है वह गलत है तथा इसकी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ  कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News