हिमाचल के 3 बड़े अस्पतालों में सभी OPD बंद, सरकारी दफ्तरों में कम होगी कर्मचारियों की संख्या

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2020 - 07:07 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश के 3 अस्पताल आईजीएमसी, टांडा और नेरचौक में सभी ओपीडी को बंद करने का निर्णय लिया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने कहा कि सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के लिए प्रदेश में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 50 फीसदी तक कम करने और 50 फीसदी को भी अलग-अलग शिफ्टों में दफ्तर बुलाने का निर्णय लिया है ताकि दफ्तरों में ज्यादा लोग एक वक्त में इकट्ठे न हों। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक 1030 लोगों को निगरानी में रखा गया है जिसमें से 115 लोग हिमाचल प्रदेश से बाहर भेजे जा चुके हैं।

प्रदेश सरकार के अतिरिक्त सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा हिमाचल प्रदेश में हर तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं मौजूद हैं। स्वास्थ्य सचिव ने माना कि प्रदेश में कुछ जरूरी सामान की किल्लत है लेकिन कमी को पूरा किया जाएगा। पीपी किट सभी जिलों के अस्पतालों को दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News