लाखों रुपए के गबन का मामला : हिमाचल राज्य सहकारी बैंक जंजैहली शाखा के सभी कर्मचारी निलंबित
punjabkesari.in Thursday, May 11, 2023 - 06:05 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल राज्य सहकारी बैंक शाखा जंजैहली में लाखों रुपए का गबन करने पर बैंक प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए जंजैहली शाखा के सभी कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इससे पहले प्रबंधन ने मामले के सामने आने के बाद एक संबंधित कर्मचारी को निलंबित किया था, वहीं बैंक प्रबंधन ने जंजैहली शाखा का इंटरनल ऑडिट और स्पैशल ऑडिट करके 15 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी आदेश जारी किए हैं। बैंक प्रबंधन के अनुसार धोखाधड़ी में मुख्य रूप से संलिप्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भागमल को बैंक प्रबंधन द्वारा पहले ही निलंबित कर दिया गया था। अब मामले में बैंक प्रबंधन द्वारा शाखा में कार्यरत अन्य सभी कर्मचारियों जिनमें सुंदर लाल शाखा प्रबंधक, निक्का राम क्लर्क, जीवन सिंह क्लर्क और अक्षय कटवाल क्लर्क को भी धोखाधड़ी के मामले के आरोप में निलंबित कर दिया है।
स्पैशल ऑडिट पूरा होते ही आपराधिक कार्रवाई भी होगी
बैंक प्रबंधन के अनुसार बैंक में हुए लाखों रुपए के गबन का स्पैशल ऑडिट कि या जा रहा है। ऑडिट पूरा होते ही बैंक प्रबंधन द्वारा इस पूरे मामले में संलिप्त कर्मचारियों के विरुद्ध आपराधिक कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। बैंक में धोखाधड़ी का मामला कुछ दिन पहले ही सामने आया था। जिसमें खाताधारकों के बचत खातों व किसान क्रैडिट कार्ड की रकम पर हाथ साफ किया गया था। वहीं प्राथमिक जांच में 90 लाख रुपए से अधिक की राशि का गबन पाया गया था।
खाताधारकों को बैंक देगा पूरा हिसाब
बैंक प्रबंधक ने जंजैहली शाखा के संबंधित खाताधारकों को आश्वस्त किया है कि गबन हुई राशि का बैंक पूरा हिसाब देगा और सूद सहित निश्चित समयावधि में लौटाया जाएगा। वहीं बैंक जंजैहली शाखा के तमाम ग्राहकों की जमा पूंजी की सुरक्षा की गारंटी दी है।
क्या बोले बैंक के प्रबंध निदेशक
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक श्रवण मांटा ने बताया कि प्रबंधन ने सख्त कार्रवाई करते हुए जंजैहली शाखा के सभी कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जंजैहली शाखा का इंटरनल ऑडिट और स्पैशल ऑडिट करके 15 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी आदेश जारी कर दिए गए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here