सिक्योरिटी ऑडिट पर डिपेंड एयरपोर्ट विस्तार, जिला प्रशासन ने डीजीसीए को भेजा रिमाइंडर
punjabkesari.in Saturday, Sep 11, 2021 - 12:51 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी) : प्रदेश के सबसे बड़े एयरपोर्ट में शुमार शाहपुर के तहत आते कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार हेतू जिला प्रशासन को सिक्योरिटी ऑडिट का इंतजार है। यह कहना गलत न होगा कि सिक्योरिटी ऑडिट पर ही प्रस्तावित एयरपोर्ट विस्तार निर्भर करेगा। हालांकि जिला प्रशासन कई बार केंद्र सरकार व डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) से सिक्योरिटी ऑडिट करवाने का आग्रह कर चुका है, वहीं पिछले सप्ताह ही जिला प्रशासन ने डीजीसीए को सिक्योरिटी ऑडिट हेतू पुनः रिमाइंडर भेजा है। वहीं गत दिवस ही जिला प्रशासन द्वारा कांगड़ा एयरपोर्ट अधिकारियों व राजस्व विभाग के साथ बैठक का आयोजन भी किया गया है। गौरतलब है कि लंबे समय से एयरपोर्ट विस्तार की बात उठ रही है, लेकिन कभी एक सर्वे तो कभी दूसरे सर्वे के नाम पर काम लटकता जा रहा है। वहीं कुछ लोग विस्तार का विरोध कर रहे हैं, वहीं एक वर्ग इसके विस्तार के हक में है। यहीं कुछ लोग ऐसे हैं, उनका कहना है कि यदि विस्तार होना है तो सरकार व प्रशासन जल्द से जल्द स्पष्ट करें, जिससे यदि उनके मकान व जमीनें एयरपोर्ट विस्तार की जद में आते हैं तो वे अन्यत्र शिफ्ट हो सकें।
डीसी कांगड़ा डा. निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर जो सिक्योरिटी होना है,उसे जल्द करवाने का आग्रह जिला प्रशासन ने केंद्र सरकार से किया है। एयरपोर्ट अधिकारियों व राजस्व विभाग के साथ बैठक की है। इस दौरान चर्चा की गई कि यदि सिक्योरिटी ऑडिट में एयरपोर्ट विस्तार यही पाया जाता है तो कितना एरिया अधिग्रहित किया जाएगा और वित्तीय व्यवस्थाएं क्या रहेंगी। एयरपोर्ट का डीजीसीए द्वारा जो सिक्योरिटी ऑडिट किया जाना है, उसका इंतजार किया जा रहा है,जिससे आगामी प्रक्रिया उसके उपरांत तुरंत शुरू की जा सके। केंद्र सरकार और डीजीसीए से कईबार आग्रह किया जा चुका है, पिछले सप्ताह में डीजीसीए को रिमाइंडर डाला गया है, क्योंकि सिक्योरिटी ऑडिट अहम है और इसी पर सभी चीजें डिपेंड करेंगी,ऐसे में जिला प्रशासन का प्रयास है कि यह सभी चीजें जल्द से जल्द हो सकें।