हिसार से गग्गल को शुरू होगी एयर टैक्सी
punjabkesari.in Monday, Jan 04, 2021 - 04:41 PM (IST)

गग्गल (अनजान): अति शीघ्र गग्गल एयरपोर्ट से हिसार के बीच 3 सीटों वाली एयरटैक्सी सेवा शुरू हो जाएगी। इसके लिए कंपनी के प्रबंधन की एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ प्रक्रिया चल रही है। एयरपोर्ट के निदेशक किशोर शर्मा ने बताया कि इसके साथ-साथ इसी महीने स्पाइस जैट की एक और विमान सेवा दिल्ली से गग्गल शुरू होने बारे भी प्रक्रिया चल रही है। इस विमान सेवा के शुरू होने के साथ ही गग्गल-दिल्ली के बीच स्पाइस जैट की यह तीसरी विमान सेवा होगी। उधर एयर टैक्सी कंपनी के निदेशक वरुण सुहाग ने बताया कि हिसार से धर्मशाला के लिए प्रति यात्री किराया 2500 रुपए होगा। यह सेवा फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू होगी।