एम्स ओपीडी का उद्घाटन कल, सुरक्षा में तैनात रहेंगे 200 जवान

punjabkesari.in Saturday, Dec 04, 2021 - 05:17 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : 5 दिसंबर को बिलासपुर में एम्स की ओपीडी के उद्घाटन समारोह और इसी के साथ हिमाचल प्रदेश एक छोटे पहाड़ी राज्य को संपूर्ण वैक्सीनेटेड राज्य की घोषणा के उपलक्ष्य पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा पूरी तरह से चाक-चौबंद कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी पूरी तरह सुचारू रहेगी। सुरक्षा की दृष्टि से और ट्रैफिक व्यवस्था की दृष्टि से अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर एसआर राणा ने बताया कि बिलासपुर के कोठीपुरा (एम्स) में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन की भी पूरी तैयारियां हो गई है। पुलिस प्रशासन ने 200 पुलिस जवानों की डयूटी बिलासपुर शहर से लेकर एम्स कोठीपुरा तक लगाई है। 

एम्स में आयोजित कार्यक्रम को लेकर विभिन्न सेक्टरों में पूरे शहर में बांटा गया है। इसी के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार को एम्स की सुरक्षा व ट्रैफिक की जिम्मेदारी डीएसपी हैडक्वाटर राजकुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर के लुहनू स्टेडियम में हेलीपैड के आसपास भी सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। एसपी ने बताया कि जब वीआईपी मूवमेंट के समय एक तरफा ट्रैफिक की जाएगी, जिसके चलते कुछ समय के लिए ट्रैफिक को रोकने की भी प्लानिंग तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर कोई भी चूक न हो इसके लिए अधिकारियों सहित कर्मचारियों को विशेष दिशानिर्देश जारी किए गए है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News