बर्फबारी के बाद यहां जमी पेयजल लाइन, बूंद-बूंद को तरसे लोग

punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2017 - 10:47 AM (IST)

भावानगर: किन्नौर में सीजन की दूसरी बर्फबारी के बाद मौसम साफ होते ही निचार खंड के ऊपरी क्षेत्रों में सुबह-शाम भारी ठंड का प्रकोप जारी है जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में पेयजल पाइपें जमने के कारण लोगों को पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। कर्मचारियों की कमी के कारण आम जनता को ही सेवाओं को बहाल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है, वहीं पानी की जमी पाइपों को खोलने के लिए निजी मजदूरों को लगाकर सेवाएं बहाल की जा रही हैं।


युवा बिजली की चाह में विद्युत कर्मियों का कर रहे हैं सहयोग
सिंचाई विभाग के साथ ही विद्युत बोर्ड में भी यही आलम है। हालांकि कम बर्फबारी के कारण विद्युत सेवाएं ज्यादा प्रभावित नहीं हुईं जिससे विद्युत बोर्ड अपनी पीठ थपथपा रहा है लेकिन नाममात्र बर्फबारी में भी बिजली गुल होना आम बात है जिसका मुख्य कारण कर्मचारियों का अभाव है। खासकर उपमंडल के दूरदराज के क्षेत्रों में बिजली सेवाएं बहाल करने के लिए स्थानीय युवा भी विद्युत कर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सेवाएं बहाल कर रहे हैं। विद्युत कर्मी भी कर्मचारियों की कमी के कारण नियमों को ताक पर रखकर स्थानीय युवाओं की सेवाएं लेने के लिए मजबूर हैं, वहीं युवा भी बिना किसी दबाव में बिजली की चाह में पूरी तरह विद्युत कर्मियों का सहयोग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News