उपप्रधान पर हुए हमले के बाद लोगों ने पुलिस चौकी को घेरा, स्टाफ को बदलने की मांग

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2024 - 11:47 AM (IST)

कांगड़ा। थुरल इलाके की बटाहण पंचायत में मंगलवार को पंचायत के उपप्रधान पर जानलेवा हमला हुआ था। पुलिस की कार्यप्रणाली से नाखुश लोगों ने थुरल में पुलिस चौकी के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इसमें लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारे लगाकर अपना आक्रोश जताया। पुलिस ने थुरल पुलिस चौकी स्टाफ को सरकार से बदलने की मांग की है। हालांकि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लोगों ने अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की मांग की है।

मौके पर पहुंचे एसएचओ

इस दौरान थाना भवारना के एसएचओ केहर सिंह भी मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने आरोपियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिय़ा जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

यह भी पढ़ें- आजादी के रंग में रंगी कंगना रनौत, पोस्ट साझा कर देशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

बताया गया है कि एक निजी संस्था पंचायत के सहयोग से वन विभाग की जमीन पर पौधरोपण कर रही थी। जिस पर आरोपियों ने उपप्रधान पर फावड़े के साथ सिर पर हमला किया था। उनके साथ अन्य लोग भी थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News