5 साल बाद सिरमौर के बिजट महाराज मंदिर में हुआ शांत महायज्ञ, देखने को उमड़े श्रद्धालु (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 02:02 PM (IST)

सिरमौर (ब्यूरो): देवभूमि हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में देवी-देवताओं की हमेशा पूजन की जाती है। देवी-देवताओं का ही गुणगान गाया जाता है। इन दिनों जिला सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्र में भी बिजट देवता मंदिर संगड़ाह में शांत महायज्ञ परंपरागत ढंग से संपन्न हुआ। मंगलवार रात को मंदिर में जागरण किया गया।
PunjabKesari

उक्त धार्मिक आयोजन से पूर्व देवता को हरिद्वार में गंगा स्नान करवाया गया तथा इसके बाद यमुना व रेणुकाजी में स्नान की परंपरा पूरी की गई। बिजट महाराज को चूड़धार की यात्रा करवाई गई। प्रातः मंदिर पर देवदार की लकड़ी की बनी खनेवड़ तथा खूरुड़ अथवा कलश चढ़ाए जाने की परम्परा निभाई गई। 
PunjabKesari

मंदिर में बिजट तथा शिरगुल महाराज की नई प्रतिमाओं की स्थापना भी की गई। देवता के भंडारी बाबूराम शर्मा ने बताया कि, पांच साल बाद मंदिर में शांत महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुराना संगड़ाह गांव के अलावा आधा दर्जन गांव के सैकड़ों लोग भी मौजूद रहे।
PunjabKesari

करीब तीन शताब्दियों से मंदिर में शांत का आयोजन किया जाता है। भक्तों में काफी उत्साह और श्रद्धा नजर आती है। शीश झुकाने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है और सभी कष्ट मिट जाते हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News