Himachal: तेज रफ्तार...खतरनाक स्टंट और फिर...देखें दिल दहला देने वाला Video

punjabkesari.in Monday, Jun 16, 2025 - 05:20 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। सोलन जिले के कुमारहट्टी के पास एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक युवक को बाइक पर खतरनाक स्टंट करना महंगा पड़ गया। यह घटना तब हुई जब युवक अपनी मोटरसाइकिल पर रोड़ पर तेज़ रफ़्तार से स्टंट कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक बार-बार बाइक को एक पहिये पर चलाने (व्हीली) और उसे घुमाने की कोशिश कर रहा था, तो उसने नियंत्रण खो दिया।

बाइक तेज़ गति से डिवाइडर से जा टकराई और फिर साइट पर खड़ी गाड़ियों से जोरदार टकरा गई। युवक उछलकर सड़क पर गिर गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और गंभीर चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत युवक को उठाया। इस घटना ने एक बार फिर युवाओं में स्टंटबाजी के बढ़ते चलन और उसके खतरनाक परिणामों पर चिंता बढ़ा दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News