18 से 22 तक बिना विलम्ब शुल्क के प्रवेश पत्र होंगे स्वीकार

punjabkesari.in Sunday, Oct 17, 2021 - 10:39 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं व जमा-2 कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की टर्म-1 परीक्षा के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क में संशोधन किया है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि दसवीं कक्षा टर्म-1 में 400 रुपए परीक्षा शुल्क के साथ 18 अक्तूबर से 22 अक्तूबर तक प्रवेश पत्र स्वीकार होंगे। 23 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक 100 रुपए विलम्ब शुल्क भी लिया जाएगा। वहीं जमा-2 टर्म-1 में 500 रुपए परीक्षा शुल्क के साथ 18 अक्तूबर से 22 अक्तूबर तक प्रवेश पत्र बोर्ड स्वीकार करेगा। 23 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक 100 रुपए विलम्ब शुल्क भी रहेगा। उन्होंने बताया कि समस्त विद्यालय अपने नियमित परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र निर्धारित शुल्क सहित निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन प्रेषण की प्रक्रिया के माध्यम से पूर्ण कर लें। इसके उपरांत कोई भी प्रवेश पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 

21 तक पंजीकरण शुल्क जमा करवाएं विद्यालय 

हि.प्र. के समस्त राजकीय एवं हि.प्र. स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त निजी विद्यालयों की शैक्षणिक सत्र 2021-22 में आयोजित की जाने वाली नवीं, दसवीं, जमा-1 व जमा-2 कक्षाओं के नियमित परीक्षार्थियों के पंजीकरण करने हेतु समय अवधि 16 अक्तूबर निर्धारित की गई थी। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि यदि कोई विद्यालय संबंधित कक्षाओं के परीक्षार्थियों का पंजीकरण शुल्क अदा नहीं कर पाए हैं, ऐसे विद्यालय पंजीकरण शुल्क ऑफलाइन बोर्ड कार्यालय में 21 अक्तूबर तक जमा करवा सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News