NIT Hamirpur : B.Tech और B.Arch में दाखिला प्रक्रिया शुरू
punjabkesari.in Saturday, Sep 17, 2022 - 10:09 PM (IST)

हमीरपुर (प्रकाश): एनआईटी हमीरपुर में बीटैक और बीआर्क में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीट पाने के इच्छुक छात्रों को जेओएसएस 2022 पोर्टल के माध्यम प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी। एनआईटी हमीरपुर में प्रवेश पाने के लिए जेईई (मेन) 2022 में रैंकिंग होल्डर छात्रों को जेओएसएसए पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। जेओएसएसए आधिकारिक पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए छात्रों को तय वरीयता में एक निश्चित क्रम में अकादमिक कार्यक्रम की एक शृंखला को चुनने और आवेदन करना होता है। ऑनलाइन पंजीकरण, विकल्प भरने और परामर्श प्रक्रिया में जेईई मेन के रैंक धारक पात्र उम्मीदवारों की सहायता और मार्गदर्शन करने के लिए एनआईटी प्रबंधन ने संस्थान के मिनी ऑडिटोरियम के भूतल में एक सहायता केंद्र 14 सितम्बर से शुरू कर दिया है, जो 9 नवम्बर तक चलेगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here