कोरोना का खौफ : इंदौरा में 31 मार्च तक प्रशासनिक आपात घोषित

punjabkesari.in Friday, Mar 20, 2020 - 10:46 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए उपमंडल इंदौरा में शुक्रवार सांय 3 बजे से प्रशासनिक आपात घोषित कर दिया गया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आईएएस अधिकारी एवं एसडीएम इंदौरा अभिषेक वर्मा ने प्रैस को बताया कि अधिकांशत: एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय व खंड विकास कार्यालय में लोगों को अपने रोजमर्रा के कार्यों हेतु आना पड़ता था, जिससे क्षेत्र व कार्यालयों में लोगों का जमावड़ा लग रहा था और कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ रहा था।

इसी के चलते जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति के निर्देशानुसार क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु एसडीएम कार्यालय इंदौरा, तहसील कार्यालय इंदौरा, उपतहसील गंगथ कार्यालय व खंड विकास कार्यालय इंदौरा में प्रशासनिक आपात घोषित कर दिया गया है। 31 मार्च तक किसी आपात स्थिति, अत्यावश्यक कार्य के लिए ही अधिकारी उपलब्ध रहेंगे। आम जनमानस के लिए कार्यालय बंद रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News