लगातार धंस रहे रिज मैदान को ऐसे बचाएगा प्रशासन, खर्च होंगे 35 करोड़

punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2019 - 10:57 AM (IST)

शिमला (तिलक) : पहाड़ों की रानी शिमला की शान कहलाने वाले रिज मैदान को बचाने के लिए नगर निगम ने कवायद शुरू कर दी है। नगर निगम ने धंसते रिज को बचाने के लिए प्लान तैयार लर लिया है और इसके लिए 35 करोड़ नगर निगम खर्च करने जा रहा है। गेटी के सामने धंस रहे रिज के निचले हिस्से में नगर निगम कॉम्प्लेक्स बनाने जा रहा है। कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए निगम द्वारा परीक्षण किया जा रहा है।
PunjabKesari

जियोलोजिकल की टीम ने बोरबेल खोदने का कार्य शुरू कर दिया है। पचास मीटर तक गड्डा खोदकर मिट्टी के नमूने भरे जाएंगे। जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा और उसके बाद जांच की रिपोर्ट आने पर ही कार्य शुरू किया जाएगा। जिसके बाद यहां कॉम्प्लेक्स बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा। इस कॉम्प्लेक्स में डीसी ऑफिस में चल रहे नगर निगम के कार्यालयों को शिफ्ट किया जाएगा और इसी कॉम्प्लेक्स की छत पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा भी लगाई जाएगी।
PunjabKesari

नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि रिज का एक हिसा हर साल धंस रहा है । इसे बचाने के लिए निगम ने 35 करोड़ का प्लान तैयार किया है और धंस रहे हिस्से के नीचे कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा और इसके ऊपर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा लगाई जाएगी। बता दें कि हर साल रिज मैदान का एक हिसा बरसात के धंस रहा है।
PunjabKesari

इस साल भी गेटी के सामने वाले हिस्से में बड़ी बड़ी दरारें पड़ गई है। नगर निगम ने लीपापोती कर इन दरारों को भरा गया है। वही अब नगर निगम ने रिज के इस हिस्से को सुरक्षित करने के लिए प्लान बनाया गया है ताकि भविष्य में रिज का ये हिस्सा ना धंसे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News