अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई , सात ट्रैक्टर किए जब्त

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2019 - 02:39 PM (IST)

बद्दी (आदित्य) : औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में प्रशासन ने अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन को खूफिया जानकारी मिली थी कि सैनी माजरा और कुणा नदी में काफी समय से अवैध खनन का धंधा चल रहा है।मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह तकरीबन 5 बजे नालागढ़ पुलिस और माइनिंग विभाग के कर्मचारियों द्वारा नालागढ़ के सैनी माजरा और कुणा नदी में संयुक्त छापेमारी कर सात ट्रैक्टरों को अवैध खनन करते समय जब्त कर लिया गया जिने नालागढ़ थाने में भेज दिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

मामले की पुष्टि करते हुए असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर बद्दी हेमराज शर्मा ने बताया कि कई समय से सैनी माजरा और उसके आसपास के इलाकों से अवैध खनन की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिस पर माइनिंग इंस्पेक्टर सोलन के निर्देशानुसार और नालागढ़ पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News