Chamba: भरमौर में हिमपात के बाद व्यवस्था बहाल करने में जुटा प्रशासन
punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 06:54 PM (IST)
भरमौर (उत्तम): भारी हिमपात के कारण अस्त-व्यस्त हुए जनजीवन को पटरी पर लाने के लिए सभी विभागों की टीम व्यवस्था बहाल करने में जुट गई है। भरमौर में भारी हिमपात के बाद लगभग सभी इलाकों में बिजली व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है। कुछ एक पंचायतों को छोड़ शेष सभी क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई थी। शनिवार देर शाम तक भरमौर मुख्यालय एवं इसके आसपास की पंचायतों में व्यवस्था बहाल करने के बाद रविवार सुबह ही बिजली बोर्ड की टीमें अपने अपने क्षेत्रों में जुट गई। कई स्थानों पर खंभे गिर गए थे तो कई स्थानों पर तारें टूट गई। विभागीय टीमों में जेई, फोरमैन, टी.मेट तथा अन्य कर्मचारियों सहित स्थानीय लोगों के सहयोग से अधिकांश क्षेत्रों में बिजली पहुंचा दी गई है। क्षेत्र के भरमौर, सचूई, प्रघाला, हड़सर, चौबिया, खनी, ग्रीमा, सियर, गरोला, उलांसा आदि पंचायतों में बिजली व्यवस्था बहाल हो गई है, जबकि अन्यों में कार्य चला हुआ है। जेई ने बताया कि बर्फबारी से लाइनों को बहुत नुक्सान हुआ है, मगर विभाग पुरजोर से व्यवस्था बहाल करने में जुटा हुआ है।
उधर चम्बा-भरमौर मार्ग पर बर्फ हटाने के लिए एनएच की मशीनरी भी जुट गई है। लोक निर्माण विभाग मंडल के तहत बंद पड़ी सड़काें को खोलने के लिए विभागीय मशीनरी ने भरमौर खणी, भरमौर हड़सर, भरमौर हैलीपैड मार्गों से बर्फ हटाने का कार्य शुरू करते हुए इसमें फिसलन को कम करने के लिए मिट्टी आदि बिछाने का कार्य शुरू कर दिया है। एसडीओ विशाल चौधरी ने बताया कि 2 दिनों के भीतर भरमौर मुख्यालय के सभी संपर्क मार्गों को वाहनों की आवाजाही के लिए खोलने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। जल शक्ति विभाग के कर्मचारी भी जाम हो चुकी पेयजल लाइनों को खोलने का कार्य शुरू कर चुके हैं। एसडीओ विवेक चंदेल ने बताया कि विभागीय कर्मचारियों को शीघ्र पेयजल व्यवस्था बहाल करने के आदेश दिए गए हैं।
एडीएम भरमौर,कुलवीर राणा ने कहा कि काफी लंबे समय के बाद हुई बारिश व बर्फबारी से कई स्थानों पर सड़कें बाधित हुई हैं, पेयजल की पाइपें जाम हो गई हैं तथा बिजली के खंभे व तारें टूटी हैं। लोगों को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो इसके लिए संबंधित विभागों को शीघ्र व्यवस्था बहाल करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों पर बिजली बहाल कर दी गई है तथा सड़कों को भी खोला जा रहा है।