Chamba: मैडीकल कालेज चम्बा में MBBS प्रशिक्षु से रैगिंग, 13 प्रशिक्षु चिकित्सकों से हुई पूछताछ
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 10:44 PM (IST)
चम्बा (काकू चौहान): मैडीकल कालेज चम्बा में प्रथम वर्ष के एमबीबीएस प्रशिक्षु ने वरिष्ठ छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया है। इससे मैडीकल कालेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। शिकायत मिलते ही मैडीकल कालेज प्रबंधन ने एंटी रैगिंग कमेटी को तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए कालेज प्रबंधन ने 13 प्रशिक्षु चिकित्सकों से अलग-अलग पूछताछ की है।
जिला सोलन के शिकायतकर्त्ता प्रशिक्षु ने लिखित शिकायत में मैडीकल कालेज प्रबंधन को बताया है कि उसे वरिष्ठ छात्रों द्वारा दिए गए मानसिक दबाव और अनुचित व्यवहार का सामना करना पड़ा है। इसको लेकर मंगलवार को कुछ युवकों ने मैडीकल कालेज परिसर में पहुंचकर नारेबाजी भी की, जिससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया। हालात को शांत करने के लिए कालेज सुरक्षा कर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। कालेज की एंटी रैगिंग कमेटी ने शिकायत की वास्तविकता की गहन जांच शुरू कर दी है।
कमेटी आरोपों की सत्यता, घटना के समय, स्थान और शामिल छात्रों की भूमिका को लेकर हर पहलू से तथ्य जुटा रही है। यदि जांच में आरोप सही पाए गए तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैडीकल कालेज प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि अनुशासनहीनता, रैगिंग या मानसिक उत्पीड़न जैसी घटनाओं को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले की जांच पूरी होने तक दोनों पक्षों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि किसी तरह की गलत जानकारी या अनावश्यक तनाव न फैले।
डा. पंकज गुप्ता प्राचार्य मैडीकल कालेज चम्बा का कहना है कि प्रशिक्षु ने रैगिंग की शिकायत की है। यह आरोप गंभीर हैं और मैडीकल कालेज प्रबंधन यह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। जांच शुरू कर दी गई है। एंटी रैगिंग कमेटी हर तथ्य की गहन पड़ताल कर रही है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

