अभिनेत्री विद्या बालन ने लिया बिलिंग में टेंडम उड़ान का आनंद

punjabkesari.in Friday, Dec 11, 2020 - 08:29 PM (IST)

पपरोला (गौरव) : फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन ने शुक्रवार को बिलिंग की हसीन वादियों में टेंडम उड़ान का आनंद लिया। बीड़ स्थित ट्रैवल एजेंसी टेनड्रिल एडवेंचर के माध्यम से पैराग्लाइडिंग का आनंद लेने के दौरान अभिनेत्री विद्या बालन ने बिलिंग घाटी की खूब सराहना की। एजेंसी के एमडी राज अबरोल ने बताया शुक्रवार को फिल्म अभिनेत्री ने पायलट सचिन ठाकुर के साथ करीब 20 मिनट तक टेंडम उड़ान का आनंद लिया। गौरतलब है कि इन दिनों वे अपने परिवार सहित हिमाचल घूमने आई हैं। विद्या बालन ने उड़ान दौरान घाटी की प्रशंसा की और कहा कि घाटी में पैराग्लाइडिंग का अपना ही अलग रोमांच है। इससे पूर्व भी कई बॉलीवुड हस्तियों ने बिलिंग से उड़ान भरकर यहां की वादियों की खूब प्रशंसा कर चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Related News