Shimla: अवैध रूप से संचालित 13 होटल व होम स्टे संचालकों पर कार्रवाई, 61 हजार जुर्माना वसूला

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 05:43 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): जिला किन्नौर के प्रमुख पर्यटन स्थल छितकुल में होटलों, रैस्टोरैंटों, गैस्ट हाऊसों और होमस्टे आदि में की गई जांच के दौरान कई प्रतिष्ठान बिना पंजीकरण तथा बिना नवीनीकरण के अवैध रूप से संचालित किए जाने पर जिला पर्यटन अधिकारी द्वारा 61,000 रुपए जुर्माना वसूला गया। जानकारी देते हुए जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं एसडीएम कल्पा ने बताया कि विभागों द्वारा छितकुल में होटलों, रैस्टोरैंटों, गैस्ट हाऊसों और होमस्टे आदि की जांच की गई थी तथा संचालन में कुछ खामियां भी पाई गईं थीं, जिस पर संबंधित संचालकों को 20 नवम्बर को कार्यालय में उपस्थित होने के लिए सम्मन जारी किए थे।

उन्होंने यह भी बताया कि निर्धारित समय पर प्रकरणों की सुनवाई की गई तथा सुनवाई के दौरान नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कुल 13 संचालकों पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास अधिनियम-2002 की धारा-46 के तहत कार्रवाई कर 61,000 रुपए जुर्माना वसूला गया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने किन्नौर जिले के होटल, रैस्टोरैंट, होमस्टे व गैस्ट हाऊस मालिकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने प्रतिष्ठानों को संचालित करने से पूर्व अनिवार्य रूप से पंजीकरण करवाएं तथा पंजीकरण का समय-समय पर नवीनीकरण करवाना सुनिश्चित करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News