सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी के खाते से उडा़ए थे 40 लाख रुपए, पुलिस के हत्थे ऐसे चढ़े आरोपी

punjabkesari.in Sunday, May 08, 2022 - 12:26 AM (IST)

चम्बा (काकू चौहान): स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी के खाते से 40 लाख रुपए उड़ाने के आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस ने 6 आरोपियों को पालमपुर से गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक अन्य आरोपी को भी हिरासत में लिया है। उनके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। ओम प्रकाश पुत्र बद्री राम निवासी गांव मलकौता भरमौर (चम्बा) ने 30 जून 2020 को पुलिस थाना भरमौर में दर्ज शिकायत में बताया था कि 19 फरवरी, 2020 को उसने पीएनबी शाखा चम्बा से घर के काम के लिए 50,000 रुपए निकाले थे। इसके बाद 29 जून को फिर से बैंक आया और पैसे निकालने के लिए निकासी पत्र भरा लेकिन उसके खाते में सिर्फ 995 रुपए ही थे जबकि खाते में लगभग 40 लाख रुपए की रकम होनी चाहिए थी। 

खाते से अपना फोन नंबर लिंक करवाकर दिया था वारदात को अंजाम
शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। तफ्तीश में सामने आया कि 6 लोग बैंक शाखा चम्बा आए थे और उन्होंने अपना फोन नंबर शिकायतकर्ता के खाते से लिंक करवाने के लिए आवेदन किया तथा शिकायतकर्ता का आधार कार्ड भी बैंक में जमा करवा दिया। इसके बाद सभी दिल्ली चले गए। वहां पर उन्होंने उत्तर प्रदेश की बैंक शाखा से नैट बैंकिंग के लिए आवेदन किया। नैट बैंकिंग की चिट उत्तर प्रदेश की ब्रांच से प्राप्त की। इसके बाद दिल्ली आकर एक ज्वैलर से बात की। वहां से सोने के सिक्के खरीदे और नैट बैंकिंग से पेमैंट ट्रांसफर करते रहे।

शातिरों तक ऐसे पहुंची पुलिस
जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इस दौरान जब बैंक व लाहड़ू बैरियर की सीसीटीवी फुटेज को चैक किया तो जो आरोपी गाड़ी चला रहा था, उसकी पहचान हो गई। इसके बाद पुलिस ने उनकी धरपकड़ के लिए गाड़ी का नंबर नोट किया और पुलिस पार्टी पालमपुर पहुंची। यहां पर 6 लोगों को हिरासत में लिया। 

ये हैं आरोपी
आरोपियों की पहचान राकेश कुमार (35) पुत्र श्याम लाल निवासी गांव परागपुर तहसील देहरा (जिला कांगड़ा), विनोद कुमार (40) पुत्र अमर सिंह निवासी गांव नैहरपुर हाऊस नंबर 1324 फेज नई दिल्ली हाल हाऊस नंबर 112 सैक्टर ए6 पॉकेट 4 नरेला दिल्ली, वीर सिंह (43) पुत्र चिरोजी निवासी गांव नगला वार्ड नंबर व तहसील घटियाली जिला काशकंज (उत्तर प्रदेश) हाल हाऊस नंबर 383 पॉकेट 1सैक्टर ए6 नरेला दिल्ली, संजीव कुमार (25) पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी गांव वार्ड नंबर 7 आईमा घुग्घर तहसील पालमपुर (जिला कांगड़ा), वनीत मल्होत्रा (37) पुत्र विनोद कुमार गांव चौकी तहसील पालमपुर (जिला कांगड़ा) और सचिन (37) पुत्र सुशील कुमार निवासी गांव मारंडा तहसील पालमपुर (कांगड़ा) के रूप में हुई है। इसके अलावा पुलिस ने करन तनेजा (33) पुत्र जोगिंद्र निवासी गांव हाऊस नंबर 135 एनआईटी 3 फरीदाबाद जिला फरीदाबाद को गिरफ्तार किया गया है। 

आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा
डीएसपी हैडक्वार्टर अभिमन्यु वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि 6 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इसके अलावा करन तनेजा को पुलिस कस्टडी में रखा गया है। उसे 10 मई को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News