शराब के नशे में गलती से खा लिया जहरीला पदार्थ, मौत
punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 04:44 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश): गलती से जहरीला पदार्थ खाने से एक 47 वर्षीय व्यक्ति की बीते रोज देर रात टांडा अस्पताल में मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान अश्वनी कुमार (47) निवासी जीण डाकघर कथोग के रूप में हुई है। बहरहाल पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। डी.एस.पी. ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने मामले की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति हाल ही में 15 दिन पहले अपने घर छुट्टी लेकर पहुंचा था। उक्त व्यक्ति मोगा में स्थित एक पेट्रोल पंप पर काम करता है। इसकी 2 बेटियां व एक बेटा है। सूत्रों की मानें तो उक्त व्यक्ति ने शराब के सेवन के बाद गलती से कोई जहरीली दवाई खा ली थी, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि उक्त व्यक्ति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसके मौत के सही कारण पता चलेगा। बहरहाल पुलिस व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।