शादी समारोह से लौट रहे युवकों के साथ हादसा, दो की मौत

punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 02:05 PM (IST)

कुल्लू : प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार उपमंडल में वीरवार की रात को एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। बंजार के शाईरोपा के पास हुए इस हादसे में चमन लाल पुत्र डोले राम निवासी सिधवां व जय सिंह पुत्र नोख सिंह निवासी चनौन के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र मोती राम के रूप में हुई है जिसका बंजार अस्पताल में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार तीनों देर रात को गाहाधार में एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे कि अचानक शाईरोपा के पास बाइक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। हादसे में दो युवकों की जान गई। पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News