ऊना-धर्मशाला मुख्य मार्ग पर हादसा, धुसाड़ा में रेत से भरा डंपर खेतों में पलटा
punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 04:21 PM (IST)

बड़ूही (ब्यूरो): ऊना-धर्मशाला मुख्य मार्ग पर धुसाड़ा में बुधवार देर रात रेत से भरा डंपर पलट गया। ग्रामीणों ने चालक को डंपर के नीचे रेत से निकाला। ग्रामीणों ने बताया कि कैम्ब्रिज स्कूल के नजदीक गहरी उतराई पर वाहन अनियंत्रित होकर नीचे खेतों में पलट गया। चालक के मुताबिक डंपर की ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ। गौरतलब है कि जिले में मॉडिफाई ओवरलोड डंपर की आवाजाही पर जिला प्रशासन की ओर से मनाही है। बावजूद इसके रोजाना पंजाब व अन्य राज्यों से सैंकड़ों टिप्पर और डंपर रेत-बजरी लेकर सड़कों से गुजरते हैं। ओवरलोड वाहन दुर्घटना का पर्याय बनते जा रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से लगातार दावे किए जाते हैं कि न तो जिले में अवैध और अवैज्ञानिक खनन किया जा रहा है और न ही जिले में मॉडिफाई ओवरलोड टिप्पर व डंपर चल रहे हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here