दर्दनाक हादसा : कुल्लू-मनाली NH पर कार-बस की टक्कर में 3 की मौके पर मौत
punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 01:02 PM (IST)

नग्गर (आचार्य): कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर 16 मील के पास वीरवार सुबह एक बस और एक कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कार (PB 01C-9334) मनाली से कुल्लू की तरफ जा रही थी, जिसमें 4 लोग सवार थे। वहीं बस (CH 01GA-9974) जोकि कुल्लू से मनाली जा रही थी। जैसे ही दोनों वाहन 16 मील के पास पहुंच तो अचानक उनकी आपस में टक्कर हो गई, जिस कारण कार में सवार हरप्रीत (28) निवासी रोपड़ पंजाब ,नीना छूनंदा (44) निवासी मनाली व छेरिंग डोलकर (साढ़े 5) निवासी मनाली की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं रिगजिन नमग्याल (8) निवासी मनाली को गंभीर चोटें आई हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। अग्निशमन विभाग व पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत से गाड़ी को काट कर बाहर शव को बाहर निकाला गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लु गुरदेव शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए मनाली अस्पताल भेज दिया है और गंभीर रूप से घायल बच्चे को भी मनाली अस्पताल में रखा गया है। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here