हिमाचल में हुआ हादसा: सवारियों से भरी बस पलटी, यात्रियों में मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 11:26 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। बुधवार की सुबह हिमाचल के मंडी जिले में एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते बच गया। लगभग 20 यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई, जिससे सवारियों में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। यह दिल दहला देने वाली घटना मंडी से धर्मपुर जा रही बस के साथ बनेरड़ी से आगे मलोन के पास हुई।

सूत्रों के अनुसार, बस अचानक अनियंत्रित हुई और सीधे सड़क किनारे जा पलटी। हालांकि, इस भयानक पलटी के बावजूद एक चमत्कार ही हुआ। हादसे में बस में सवार करीब 18 से 20 यात्रियों में से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई, और सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

हादसा होते ही आस-पास के स्थानीय लोग देवदूत बनकर सामने आए। उन्होंने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया और घबराए हुए यात्रियों को बस से निकालने में मदद की। समय रहते लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को भी सूचित कर दिया। सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचा और आगे की कार्रवाई पूरी की। गनीमत रही कि एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News