Bilaspur: पहले राहगीर को मारी टक्कर, फिर खड़े ट्रक से जा टकराई तेज रफ्तार कार, चालक सहित 2 घायल
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 08:01 PM (IST)
बिलासपुर (बंशीधर): थाना बरमाणा क्षेत्र के तहत आने वाले अलसू में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर जा रहे एक राहगीर को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद कार आगे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। इससे राहगीर व कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना बरमाणा पुलिस ने साजू राम निवासी डलिकरण जिला मंडी की शिकायत के आधार पर कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि गत दिवस एक कार (एचपी 24ई-9363) तेज रफ्तार से आई और अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े संजीव कुमार (47) निवासी लहड़ा मंझवाड़ को टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद कार सीधे आगे खड़े ट्रक से जा टकाराई। इससे संजीव कुमार और कार चालक नंद लाल (70) निवासी पंजगाई, जिला बिलासपुर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर, जबकि संजीव कुमार को हालत गंभीर होने पर एम्स बिलासपुर में भर्ती करवाया गया। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है। उन्हाेंने बताया कि थाना बरमाणा पुलिस मामले की आगामी जांच कर रही है।

