बद्दी के किशनपुरा में हादसा, ट्रक की टक्कर से स्कूटी चालक की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 11:35 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): बद्दी के तहत किशनपुरा में एक ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मामला रणजीत सिंह के बयान पर दर्ज किया गया है। उसने बताया कि जब वह किशनपुरा के पास था तो मानपुरा से बद्दी की तरफ जा रहे एक स्कूटी चालक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। स्कूटी चालक गुरबक्श सिंह पुत्र हरमेश कुमार निवासी मानपुरा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here