Mandi: खेलों के रंग में रंगेगा मंडी, 15 से 17 जनवरी को ABVP करेगी नगर खेल कुंभ का आयोजन
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 05:22 PM (IST)

मंडी (रजनीश): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) मंडी इकाई द्वारा खेलो भारत नगर खेल कुंभ का आयोजन 15 से 17 जनवरी को पड्डल मैदान मंडी में किया जाएगा। शनिवार को मंडी में एबीवीपी के विभाग संयोजक चिराग ठाकुर ने बताया कि नगर खेल कुंभ में फुटबाल, कबड्डी, रस्साकशी, हाॅकी, ग्रेपलिंग व वुशू की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस खेल कुंभ के आयोजन का उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करना, उनकी प्रतिभा को निखारना और खेलों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है। नगर खेल कुंभ के माध्यम से हम क्षेत्र के युवाओं को खेलों में भागीदारी के लिए प्रेरित करेंगे।
यह आयोजन केवल खेल प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास का मंच भी है। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं को न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है, बल्कि उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से भी दूर रखता है। आज का युवा नशे की ओर आकर्षित हो रहा है और खेलों के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रखा जा सकता है।
चिराग ठाकुर ने कहा कि नशा युवाओं की ऊर्जा और क्षमता को नष्ट करता है और समाज के विकास में बाधा डालता है। खेल जैसे आयोजन युवाओं को एक सकारात्मक दिशा में प्रेरित करते हैं और उन्हें अपनी ऊर्जा को सही जगह लगाने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्हाेंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लें। उन्होंने नगर खेल कुंभ में अधिक से अधिक युवाओं से भाग लेने की अपील की और आयोजन को सफल बनाने के लिए कहा। इस मौके पर खेलो भारत जिला संयोजक नरेश गर्ग और जिला सह संयोजक तरनदीप सिंह उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here