मांगें पूरी न होने पर ABVP ने किया CU के कुलपति का घेराव

punjabkesari.in Friday, Sep 14, 2018 - 09:06 PM (IST)

धर्मशाला: धौलाधार परिसर 2 में वाई-फाई व अन्य सुविधाएं मुहैया न करवाने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति जे.सी. रांगड़ा का घेराव किया। इसके साथ ही छात्रों ने चेताया कि यदि उनकी मांगें निर्धारित समय पर पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन को ओर तेज किया जाएगा। शुक्रवार दोपहर 2 बजे सी.यू. प्रशासनिक परिसर में पहुंचे छात्रों ने कुलपति के खिलाफ नारेबाजी की।
PunjabKesari
पुस्तकालय व पीएच.डी. शोधार्थियों के बैठने की जगह नहीं
नवनीत कौशल, अमित कुमार, रोहित, नंदिनी व केतन ने बताया कि लंबे समय से धौलाधार परिसर 2 में व हॉस्टल में पिछले 2 साल से वाई-फाई की व्यवस्था मुहैया नहीं करवाई गई है। इसके साथ ही धौलाधार परिसर 2 में पुस्तकालय व पीएच.डी. शोधार्थियों के लिए बैठने की जगह मुहैया नहीं हो सकी है। छात्रों के हॉस्टल में जिम खोलने का मामला लंबे समय से लटका है।

छात्रों की मांग को पूरा करने के हो रहे प्रयास
उधर, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव जे.सी. रांगड़ा का कहना है कि छात्रों की मांग को पूरा करने के लिए प्रयास किए जा रहे हंै। उन्होंने कहा कि कुछ मांगें वी.सी. के अधिकार क्षेत्र की है उन्हें इससे अवगत करवा दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News