HPU में ABVP-SFI के बीच फिर हुई हिंसा, दोनों गुटों के 5 कार्यकर्ता घायल
punjabkesari.in Wednesday, Dec 22, 2021 - 09:30 PM (IST)

पुलिस ने हिरासत में लिए दोनों गुटों के 10 कार्यकर्ता
शिमला (जस्टा): प्रदेश विश्वविद्यालय में हिंसा थमने का नाम नहीं रही है। दूसरे दिन फिर एबीवीपी व एसएफआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में दोनों गुटों के 5 कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं। इनमें 3 एसएफआई और 2 एबीवीपी के कार्यकर्ता शामिल हैं। यह झड़प सुबह के समय समरहिल चौक पर हुई। दोनों गुटों के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, ऐसे में उन्होंने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान पथराव भी हुआ, जिससे कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं। इस दौरान माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था, ऐसे में पुलिस व क्यूआरटी के जवानों ने बड़ी मुश्किल से मामले को शांत करवाया।
वहीं लगातार हो रहे हमले को लेकर पुलिस भी हरकत में आ गई है। पुलिस ने दोनों गुटों के 5-5 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। पुलिस इनसे गंभीरता से पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को इसलिए खंगाल रही है कि कैंपस के अंदर बीते दिन हथियार कैसे लाए गए थे और उसमें कौन-कौन शामिल था।
बता दें कि मंगलवार को एसएफआई व एबीवीपी के बीच खूनी संघर्ष हुआ था। इसमें दोनों छात्र गुटों के 9 कार्यकर्ता घायल हुए थे। इनमें 2 कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई थीं। झड़प के दौरान एसएफआई के 4 व एबीवीपी के 5 कार्यकर्ताओं को चोटें आई थीं। इनमें दोनों ही गुटों के एक-एक कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई थीं। हैरानी की बात तो यह है कि अभी भी एचपीयू में माहौल शांत होता नजर नहीं आ रहा है। पुलिस की मामले को लेकर जांच जारी है। एचपीयू में क्यूआरटी सहित पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।
वहीं घटना पर विद्यार्थी परिषद अध्यक्ष आकाश नेगी ने कहा कि जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सुबह समरहिल चौक पर आम छात्रों के गेट वैलकम हेतु खड़े थे तो उसी दौरान एक बार फिर से अपने रक्तरंजित इतिहास को दोहराते हुए एसएफआई ने तेजधार हथियारों तथा पत्थरों से हमला कर दिया। वहीं एसएफआई के विवेक राज ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसएफआई के कार्यकर्ताओं पर हमला किया है, जिससे कुछ छात्रों को चोटें आई हैं।
डीएसपी हैडक्वार्टर शिमला कमल वर्मा ने बताया कि एचपीयू में एसएफआई व एबीवीपी के बीच लड़ाई हुई है। इस मामले में दोनों गुटों के 10 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। एचपीयू में पुलिस जवानों सहित क्यूआरटी को तैनात किया गया है और छात्रों की भी चैकिंग की जा रही है। मामले को लेकर जांच जारी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here