Kangra: सरकार की विफल नीतियों के विरोध में ABVP का अनाेखा प्रदर्शन, जिलाधीश कार्यालय के बाहर जूते किए पॉलिश

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 06:02 PM (IST)

धर्मशाला (प्रियंका): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कांगड़ा ने बुधवार हिमाचल प्रदेश सरकार की बढ़ती बेरोजगारी और विफल नीतियों के विरोध में जिलाधीश कार्यालय धर्मशाला के बाहर जूते पॉलिश कर अनोखे तरीके से अपना रोष प्रकट किया। परिषद नेताओं ने कहा कि सरकार ने सत्ता में आने से पहले 5 साल में 5 लाख रोजगार देने का बड़ा वायदा किया था, लेकिन आज तक यह वायदा अधूरा है। प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है और युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

विद्यार्थी परिषद ने जदरांगल में केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के निर्माण में हो रही अत्यधिक देरी पर भी विरोध जताया। उन्होंने बताया कि पर्यावरण मंजूरी के लिए आवश्यक 30 करोड़ रुपए हिमाचल सरकार को केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को देने थे, लेकिन सरकार की उदासीनता के चलते यह महत्वपूर्ण परियोजना वर्षों से अधर में लटकी हुई है। विभाग संयोजक जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश का युवा वर्तमान समय में सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है। रोजगार, शिक्षा और विकास-हर मोर्चे पर सरकार पूरी तरह विफल दिखाई देती है। एबीवीपी ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो परिषद प्रदेशव्यापी आंदोलन को और अधिक तेज करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News