CU के कैंपस का निर्माण न होने पर फूटा ABVP का गुस्सा, भैंस के आगे बीन बजाकर जताया विरोध

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 11:00 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के पिछले लंबे समय से अटके भवन निर्माण को लेकर वीरवार को सीयू धर्मशाला की एबीवीपी इकाई ने अपना रोष भैंस के आगे बीन बजाकर जाहिर किया। छात्र संगठन ने वाइस चांसलर के कार्यालय के बाहर भैंस को बांधकर उसके आगे बीन बजाई वहीं, प्रदेश तथा केंद्र सरकार तथा सीयू प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। एबीवीपी के जिला कांगड़ा के संयोजक अभिषेक कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में सुविधाएं प्रदान नहीं कर पा रही है। विद्यार्थियों को सीयू के स्थायी कैंपस को लेकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से एबीवीपी द्वारा स्थायी कैंपस सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इससे पहले सीयू में कक्षाओं का बहिष्कार भी किया गया था। इसके बावजूद भी उनकी मांगों का स्थायी हल नहीं निकला , जिसके चलते वीरवार को एबीवीपी ने अपना रोष प्रकट करते हुए भैंस के आगे बीन बजाई। उन्होंने कहा कि अभी भी केंद्र तथा प्रदेश सरकार मांगों को लेकर गंभीर नहीं हुई तो एबीवीपी द्वारा आगामी दिनों में आंदोलन को उग्र किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News