सीयू के स्थाई परिसर निर्माण पर देरी को लेकर ABVP का धरना

punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 04:51 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): सीयू के स्थाई परिसर निर्माण के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर डीसी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के अनुसार सीयू के स्थाई परिसर निर्माण के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार को कई बार ज्ञापन प्रेषित किए गए हैं लेकिन अभी तक कोई भी सकरात्मक रुख स्थाई परिसर निर्माण के लिए सरकार के द्वारा नहीं अपनाया गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वर्ष 2009 से सीयू के मुद्दे पर लड़ाई लड़ती आ रही है। कार्यकर्ताओं के अनुसार सरकार चाहे कोई भी हो, राजनीतिक दलों द्वारा चुनावी समय में ही सीयू के मुद्दे को उछाला गया लेकिन सरकार बनने के बाद इसे नजरअंदाज कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि सीयू के स्थाई परिसर का निर्माण नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन की ओर अग्रसर होगी। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News