ABVP ने सुंदरनगर में किया प्रदर्शन, मांगे ने पूरी होने पर दी उग्र अंदोलन की चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2019 - 04:56 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुंदरनगर इकाई द्वारा अपनी मांगों को लेकर महाविद्यालय के छात्रों के साथ एस.डी.एम ऑफिस तक विशाल रैली निकाली गई। इस रैली का आयोजन विद्यार्थी परिषद की छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाने, परीक्षा परिणामों में आ रही अनियमितताओं को खत्म करने और जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने,फीस वृद्धि को कम किए जाने, प्रदेश में रिक्त पड़े शिक्षक व गैर शिक्षक पदों को भी पूरा करने के साथ-साथ महाविद्यालयों को स्थाई परिसर दिए जाने की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर किया गया।

इस अवसर पर इकाई सचिव सुरेंद्र राणा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद एक उग्र आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश के अंदर सभी छात्रों को साथ लेकर सड़कों पर उतर आएगी और आगामी 7 तारीख को पूरे प्रदेश में शिक्षा बंद कर विरोध जताएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News