वल्लभ कॉलेज से जल्द हटाई जाएं EVM, नहीं तो ABVP करेगी भूख हड़ताल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 06, 2021 - 04:35 PM (IST)

मंडी (अनिल): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंडी इकाई ने वल्लभ कॉलेज में चुनाव आयोग द्वारा रखी गईं ईवीएम से ही रही परेशानी को लेकर अतिरिक्त जिला उपायुक्त जतिन लाल को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंडी इकाई के अध्यक्ष विशाल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन राजकीय वल्लभ महाविद्यालय के हॉल में करने वाली थी लेकिन वहां पर ईवीएम को रखा गया है। इनको वहां से शीघ्र हटाया जाए और विद्यार्थी परिषद द्वारा 13 अक्तूबर को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन द्वारा अनुमति प्रदान की जाए।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने पहले ही 3 कमरे अपने अधीन ले रखें हैं और अब 3 और कमरों की मांग कर रहे हैं, जिसको लेकर विद्यार्थी परिषद में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला प्रशासन से मांग करता है कि महाविद्यालय के हॉल से ईवीएम को जल्द से जल्द हटाया जाए और चुनाव आयोग द्वारा कक्षाओं में छात्रों को हो रही परेशानी का समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर विद्यार्थी परिषद की मांगों को जल्द पूरा नहीं किया जाता है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी और उसके बाद भी उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो जिला उपायुक्त के बाहर भूख हड़ताल करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News